Ashwini Mudra केसे करे दोस्तों आज की इस वीडियो में आप को पता चलेगा की जो Ashwini Mudra अश्वनी मुद्रा है वो कितनी ज्यादा फायेदे की होती है परन्तु इसका लाभ उन्हें ही मिलता है जो सही विधि से अश्वनी मुद्रा को करते है.
Ashwini Mudra kya hai अश्वनी मुद्रा कैसे करें
जो भी कोई स्वपंदोश की समस्या से घिरा है या और कोई समस्या है मूत्र इन्द्रिय से सम्बन्धित या वीर्य से सम्बन्धित तो Ashwini Mudra अश्वनी मुद्रा को करने से सभी ठीक होता है. यदि आप ब्रह्मचर्य का पालन करते हु अपनी ठीक दिनचर्या रखते हुए इसका अभ्यास करेंगे तो आप निश्चित ही वीर्यवान बनेगे.
अब आप ये वीडियो देखिये और सीखिए की केसे आप उर्जावान बन सकते है.