ध्यान से कुंडली शक्ति जागेगी 8 नियम जानलो

ध्यान की प्राचीन विधि जो हमारे श्रेष्ठ पूर्वज करते आए थे उसी के बारे में बाते करेंगे

1

नियमो का पालन

सत्य बोलना, मन वचन कर्म वाणी से हिंसा नही करना, ध्यान में सहायक पुस्तके  पढ़ना विद्वान सन्यासियों को सुनना,  ब्रह्मचर्य का पालन करना वीर्य रक्षा आदि

2

ईश्वर पर्णिधान

खाते पीते हर समय ईश्वर का स्मरण बनाए रखना ईश्वर मुझे देख रहा है एसा भाव बनाकर रखना

3

आसन की सिद्धि

किसी भी आसन में लम्बे काल तक सुख पूर्वक बैठना धीरे धीरे अभ्यास से आसन सिद्ध होगा

4

धारणा

धारणा का अभ्यास बनाए शरीर में मुख्य उर्जा के स्थानों पर मन को अधिक देर एकाग्र रखना

5

धारणा के मुख्य स्थान

माथा , नाक , जीभ का अगला भाग, गला , ह्रदय प्रदेश दोनों फेफड़ो के बिच , नाभि प्रदेश

6

मन को शुक्ष्म बनाने के लिए सांसो पर ध्यान लगाने का अभ्यास करना

8

रोज सुबह और शाम 1 घंटे अभ्यास जरुर करना